काजू क्षेत्र विस्तार योजनांतर्गत पौधारोपण करा सकते हैं कृषक

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि सिवनी जिले में काजू उत्पादन की संभावनाओं के मद्देनज़र शासन द्वारा जिले में काजू पौधा रोपण योजना की स्वीकृत की गयी है।

इसमें बताया गया है कि जिले में 200 हेक्टेयर भूमि में काजू पौधा रोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि लाल मिट्टी, लाल पथरीली भूमि में काजू पौधा रोपण सफलता पूर्वक किया जा सकता है। जिले के इच्छुक कृषक जिनके पास उपरोक्त भूमि एवं निजि सिंचाई के स्त्रोत उपलब्ध हैं।

उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट में ऑनलाईन पंजीयन कराकर योजना में सम्मिलित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला स्तार पर कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला सिवनी एवं विकास खण्डक स्तर पर वरिष्ठा उद्यान विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय स्तर पर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी से संपर्क कर काजू पौधा रोपण से संबंधित जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ ले सकते हैं।