पूरा होगा किसानों की कर्ज माफी का वायदा : मुख्यमंत्री

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि किसानों से किया गया कर्ज माफी का वायदा हर हाल में पूरा किया जायेगा।

रविवार को जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रथम चरण में 50 हजार रुपये से अधिक चालू ऋण खाते तथा 02 लाख रुपये से अधिक एन.पी.ए. धारक जिन किसानों के प्रकरण स्वीकृत नहीं हुए हैं, उनकी स्वीकृति की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ की जायें।

मुख्यमंत्री श्री नाथ ने अधिकारियों से कहा है कि कुछ स्थानों से यह शिकायतें मिली है कि किसानों से फसल ऋण वितरण के पूर्व अन्य बैंकों के नोड्यूज प्रमाण – पत्र और बंधक से मुक्त कराने के लिये कहा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन अथवा एपेक्स बैंक स्तर से ऐसे कोई निर्देश नहीं हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला स्तर पर इस प्रकार भ्रम की स्थिति को समाप्त किया जाये। साथ ही योजनान्तर्गत लाभान्वित किसानों को बैंक द्वारा अपने स्तर पर ऋण वितरण एवं कृषि आदान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

मुख्यमंत्री श्री नाथ ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपये से अधिक के चालू खाते के ऋणों की माफी की कार्यवाही अभी प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि पात्र किसानों को प्रकरण स्वीकृति के बाद 31 मार्च 2018 की स्थिति में शेष ऋण के अनुसार योजना का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर यह किसान ऋण एवं कृषि आदान प्राप्त करना चाहते हैं तो इन्हें पूर्व वर्षों की भाँति प्रचलित प्रकियानुसार नया ऋण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे इन किसानों की ऋण माफी की राशि और पात्रता पर कोई असर नहीं होगा। किसान अपनी समिति अथवा बैंक से पूर्व वर्षों की तरह ही अपने ऋण का नवीनीकरण करा सकते हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.