बूंदाबांदी से मिली फौरी राहत

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। पश्चिमी विक्षोभ से उपजे चक्रवात ने शहर में गर्मी से राहत दिलायी है। दो दिन से मौसम बदलने के कारण लोगों को गर्मी का अहसास कम हुआ। हालांकि बादल छाये रहने के कारण उमस और बेचैनी बढ़ गयी।

बुधवार 15 मई को सुबह से दोपहर तक बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर ढाई तीन बजे के आसपास शहर में अचानक ही बूंदाबांदी आरंभ हो गयी। बादलों और बूंदाबांदी के चलते लोगों को तपती गरमी से राहत मिली है। सूत्रों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बने चक्रवात के कारण ये परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं।

सूत्रों ने आगे बताया कि ब्रहस्पतिवार को दिन में बादलों की आवाजाही बरकरार रह सकती है। दिन में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वैसे बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस एवं पिछले चौबीस घण्टों में न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.