(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। कुरई क्षेत्र के एक गाँव में पिता पुत्र के बीच दो-दो बात होने के बाद उन दोनों ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। दोनों का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरई थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैररांजी निवासी परसू (40) पिता महाराम और उसके पुत्र नीलेश (18) के मध्य किसी विषय को लेकर हल्की सी बहस हो गयी। बताया जाता है कि इस बहस से परसू ही नहीं बल्कि उसका पुत्र नीलेश भी असहज हो गया जिसके बाद उन दोनों ने कीटनाशक दवा का सेवन करने जैसा कदम उठा लिया।
कीटनाशक दवा के प्रभाव के चलते अस्वथ्य होने के कारण परसू और नीलेश को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।