वायरल हो रहा फग्गन सिंह का स्टिंग

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से बात कर उनका स्टिंग ऑपरेशन करने वाले न्यूज चैनल टीवी 09 भारतवर्ष के द्वारा किये गये स्टिंग के बारे में अब तक आपने पढ़ा कि किस तरह स्टिंग किया गया। वेब साईट के अनुसार अब उनसे ये जानना ज़रूरी था कि बाक़ी का 09 करोड़ 30 लाख रुपये ब्लैक मनी उन्हें कौन देता है और इतना सारा कालाधन वो कहाँ-कहाँ और कैसे ख़र्च करते हैं?

अंडरकवर रिपोर्टर :  तो सबसे बड़ा ख़र्चा किस चीज़ पर आता है आपका?

फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी सांसद, मण्डला :  वहाँ गाड़ियों पर और बूथ पर 2,535 बूथ हैं एक असेंबली (विधान सभा) में.

फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी सांसद, मण्डला :  एक तो क्या है कि जो पोलिंग सेंटर्स हैं, उसमें हम लोग लगभग – लगभग 10,000 (रूपये) प्रति पोलिंग सेंटर्स, तो वो सबसे ज़्यादा हमारा ख़र्च हो जाता है, और गाड़ियों का.

अंडरकवर रिपोर्टर :  गाड़ियों का?

फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी सांसद, मण्डला :  बाकी ये जो मैनेजमेंट है, ये वो जहाँ आवश्यकता है मैनेजमेंट के लिये कुछ डैमेज कंट्रोल और ये वो सब चीज़ों को पर ये विशेष तौर पर किसी स्थान विशेष या किसी गाँव है, पर ये जैसे पोलिंग सेंटर्स हैं तो ये 2,535 हमारे पोलिंग सेंटर्स हैं, उनको हम 02 पार्ट में करते हैं. जैसे स्टार्टिंग में हमने उनको 5,000 रुपये दिया और मतदान के 02 दिन पहले, तो मतदान में बैठक करना, ये करना तो पोलिंग सेंटर्स और बाकी वोटर्स को निकालना और ये लगभग ये.

अंडरकवर रिपोर्टर :  हम्मम!

फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी सांसद, मण्डला :  वैसे तो शहरों में ये 20-20, 25-25 करते हैं, शहर में, क्यों राहुल?

अन्य व्यक्ति :  इतना ही 25, 30, 35 तक हो जाता है.

फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी सांसद, मण्डला :  हमारे यहाँ 02 पार्ट में करते हैं.

अंडरकवर रिपोर्टर :  तो एक पोलिंग सेंटर पर सर कितना खर्चा?

फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी सांसद, मण्डला :  एवरेज (औसत) है हम लोगों के यहाँ 10 के आसपास आता है.

अंडरकवर रिपोर्टर :  10,000?

फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी सांसद, मण्डला :  बाकी जो दूसरे खर्चे हैं, वो अलग हैं. (टीवी 09 भारतवर्ष से साभार)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.