पर्याप्त पुलिस बल के साये में मनेंगे त्यौहार

 

 

माहौल बिगाड़ने वालों पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़रें

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। दुर्गा उत्सव को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष सशस्त्र बल की दो टुकड़ियां जिले में बुलवा ली गयी हैं। त्यौहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नज़रें रहने वाली हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगाहें हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि परंपरागत उत्साह के साथ त्यौहार को मनाया जाये। इस दौरान हुड़दंग करने, आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने वालों, माहौल में विषवमन करने वालों पर पुलिस की खास नज़रें रहेंगी।

सूत्रों ने बताया कि जिला पुलिस बल, रक्षित बल के अलावा विशेष सशस्त्र बल की दो टुकड़ियां भी जिले में बुलवा ली गयी हैं। सूत्रों ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह में न आयें और अगर अफवाह की जानकारी मिलती है तो पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दें।

सूत्रों ने बताया कि जिले में त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न हो जायें इसके लिये विशेष सशस्त्र बल की टुकड़ी के अलावा कंपेक्ट समूह और नये भर्त्ती हुए जवानों को भी बुलाया गया है। जिले में बाहर से बुलाये गये जवानों की तादाद दो सौ के आसपास है।