पतली दाल पर हुआ जमकर विवाद!

 

 

टोल कर्मी भिड़े आपस में, मामला दर्ज

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जबलपुर रोड स्थित टोल प्लाजा पर विवादों का साया हट नहीं पा रहा है। आये दिन इस टोल नाके पर विवाद हो रहे हैं। मंगलवार 04 जून को टोल प्लाजा के कर्मचारी दाल पतली होने की बात पर आपस में भिड़ गये। इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जबलपुर रोड स्थित अलोनिया टोल प्लाजा में मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे टोल कर्मी आपस में भिड़ गये। खाने में पतली दाल देने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि टोल प्लाजा में लाठी और पत्थर चल गये। सूचना के बाद मौके पर पहुँची बण्डोल पुलिस ने मामला शांत कराया।

बण्डोल थाने में पदस्थ एएसआई गजानंद राजपूत ने बताया कि टोल प्लाजा में हाल ही में मुरैना के सुनील व सेवक राम तीन दिन पहले ही काम करने पहुँचे हैं। मंगलवार की दोपहर उनकी बिहार से आये पहले के कर्मचारी अजीत व अमित के साथ भोजन में पतली दाल देने के नाम पर मारपीट हो गयी। पुलिस ने अमित व अजीत के विरूद्ध मामला दर्ज कर जाँच में ले लिया है।