निर्वाचन संबंधी जानकारी टोल फ्री नंबर से पायें

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोक सभा निर्वाचन के तहत कलेक्टरर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि जिला निर्वाचन कार्यालय सिवनी में निर्वाचन संबंधी जानकारी के आदान-प्रदान तथा शिकायतों के लिये निर्वाचन कॉन्टेक्ट सेंटर का गठन किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बबर-1950 है। यह पूर्णतः टोल फ्री है। जिसमें जिले का कोई भी नागरिक संपर्क कर निर्वाचन संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है।इसी तरह निर्वाचन कंट्रोल रूम का गठन किया गया है जिसका दूरभाष नम्बनर- 07692- 227499 है।