फोन या एसएमएस के जरिये पता करें वोटर लिस्ट में नाम

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोकसभा निर्वाचन में सिर्फ वे ही लोग मतदान कर सकेंगे जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। किसी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में है कि नहीं इस बात की पुष्टि करने के लिये कोई भी व्यक्ति वोटर हेल्प लाईन 1950 नंबर पर फोन लगाकर जानकारी ले सकता है।

इसके अलावा वोटर हेल्प लाईन एप डाउनलोड कर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल एनव्हीएसपी भी मतदाताओं के लिये अत्यंत उपयोगी है। इस एप के माध्यम से ही मतदाता सूची में अपना नाम कोई भी व्यक्ति ढूंढ सकता है तथा इसी पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में यदि नाम नही है तो नाम जोड़ने की कार्यवाही भी संपन्न की जा सकती है।