पीठासीन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 04 से

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा लोक सभा निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारियों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय सिवनी एवं नर्सिंग सेंटर जिला चिकित्सालय कैम्पस का निरीक्षण किया गया।

इसमें प्रशिक्षण नोडल श्रीमति मंजूषा विक्रांत राय, सहायक आयुक्त, ट्रायवल, परियोजना अधिकारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 4 अप्रैल से आरंभ हो रहे मतदान दल के प्रशिक्षण, जिसमें पीठासीन अधिकारी एवं पी1 को प्रशिक्षण दिया जावेगा।

उक्त प्रशिक्षण हेतु रिपोर्टिंग समय प्रातः साढ़े 09 बजे रखा गया है। सभी प्रशिक्षणार्थी को प्रातः साढ़े 09 बजे के पूर्व अनिवार्यतः प्रशिक्षण स्थल पर पहुँचना सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही डाक मत पत्र भरे जाने हेतु प्रशिक्षणार्थियों को अपना ईपिक कार्ड एवं डयूटी आर्डर आवश्यक रूप से लाना होगा। समय पर उपस्थित न होने की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।