हर्षाेल्लास से सम्पन्न हुआ पंच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

 

(ब्यूरो कार्यालय)

फुलारा (साई)। पंच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम ग्राम जैतपुरकला में शनिवार से शुरु हुआ। इस कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन समिति के तत्वावधान द्वारा हुआ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष ग्राम जैतपुर में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप में किया जाता है। वहीं जिले भर में कृष्ण-राधा नृत्य हुए।

इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बैठकी बिठाली गई। नृत्य, गीत, भजन मंडली का आयोजन किया जाता है। द्वितीय दिवस भजन मंडलों के द्वारा अनुपम प्रस्तुति भजन मंडल आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आकर भगवान के समक्ष अपने भजनों की अनुपम प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।

समिति के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। तृतीय दिवस भगवान के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं गोविंदा आला मटकी फोड़ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे से लेकर बड़े भक्तजनों ने अपनी प्रस्तुति दी। चतुर्थ दिवस भगवान का दोपहर में छठी पूजन सायंकाल में भजन संध्या का आयोजन किया गया एवं पंचम एवं अंतिम दिन भगवान का हवन पूजन महा आरती प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया गया।

छठवां दिन भगवान की शोभायात्रा संपूर्ण ग्राम बड़े ही उत्साह के साथ निकाली गई और यह कार्यक्रम का समापन रहता है। इस समिति के सदस्य विराट बघेल, रोहित बघेल, दिनेश यादव, गगन यादव, प्रशांत बघेल, शैलेंद्र बघेल, शिशुपाल सिंह बघेल, यशवंत बघेल, गंभीर बघेल, मोहन साहू, श्याम साहू, संदीप यादव, अतुल विश्वकर्मा, गौतम बघेल, नागेश बघेल, शिवानंद बघेल, बसंत सिंह बघेल, विनोद बघेल, संदीप बघेल, रोहित साहू, रमाकांत बघेल, सुधीर बघेल, लालू बघेल व नागराज कृष्ण उत्सव समिति आदि का सहयोग रहा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.