शनिवार को पारा रहा इस सीजन में सबसे अधिक
(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। शनिवार को दिन भर चली लपट और चिलचिलाती धूप में पारा एक बार फिर 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। इस सीजन में अभी तक का सबसे गर्म दिन शनिवार 27 अप्रैल को ही रहा, इस दिन अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि वातावरण से नमी कम होते ही पारे ने रफ्तार पकड़ना आरंभ कर दिया है। गर्मी के तेवर धीरे – धीरे तीखे होने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार मौसम के मिजाज अभी और गर्म होने की संभावना है। अगले एक – दो दिनों बाद जिले में लू जैसे हालात बन सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो राजस्थान, गुजरात की तरफ से गर्म हवाएं प्रदेश में दाखिल हो रही हैं इसी वजह से तापमान ऊपर की ओर जा रहा है। उधर आसमान साफ और मौसम शुष्क बना रहने के कारण धूप इतनी तेज हो गयी है कि सुबह 09 बजे ही दोपहर का एहसास होने लगा है।
हालांकि पिछले दिनों आँधी पानी के कारण दिन के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई थी, लेकिन जैसे ही आसमान साफ हुआ पारा धीरे – धीरे बढ़ने लगा और 08 दिनों में 42 पार हो गया है। सूत्रों ने संकेत दिये हैं कि आने वाले समय में पारे में और अधिक उछाल आने की संभावनाएं हैं। हालांकि पारे की पूरी रफ्तार हवाओं पर निर्भर है यदि हवाओं की दिशा बदली तो गर्मी से कुछ राहत भी मिल सकती है।
सूत्रों ने बताया कि मतदान के दिन सोमवार 29 अप्रैल को दिन में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। चिकित्सकों ने गर्मी से बचाव के लिये काला चश्मा पहनने, चेहरे को ढंककर निकलने, खूब पानी पीने और खाली पेट धूप में न निकलने का मशविरा दिया है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.