ड्रीमलैण्ड में मिला गुमशुदा वृद्ध का शव

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। बिजली का बिल जमा करने के लिये अपने घर से निकले वृद्ध का शव सिवनी शहर की सीमा पर स्थित ड्रीमलैण्ड सिटी में पाये जाने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक के गुमशुदा होने की रिपोर्ट उसके परिजनों के द्वारा कोतवाली में दर्ज करवायी गयी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी स्थित छोटी पुलिस लाईन क्षेत्र निवासी आबिद (77) पिता माजिद खान शनिवार 13 अप्रैल को साईकिल पर सवार होकर अपने घर से बिजली का बिल जमा करने के लिये रवाना हुए थे। बताया जाता है कि उसके बाद से ही आबिद वापस अपने घर नहीं लौटे थे। आबिद की तलाश उनके परिजनों के द्वारा हर संभव स्थान पर की गयी लेकिन जब उनका कहीं कोई पता नहीं चला तब इसकी सूचना पुलिस में दर्ज करवा दी गयी।

बताया जाता है कि इसी दौरान मंगलवार 16 अप्रैल को सिवनी में कटंगी नाका के समीप ड्रीमलैण्ड सिटी में एक चरवाहा ने शव को पड़े हुए देखा। इसी शव के पास एक साईकिल भी पड़ी हुई थी। इसकी सूचना पुलिस को दिये जाने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त करवायी तब उसकी पहचान गुमशुदा हुए आबिद के रूप में की गयी। शव के पोस्ट मार्टम के उपरांत उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं पुलिस ने इस मामले में अपनी जाँच आरंभ कर दी है।