(ब्यूरो कार्यालय)
कान्हीवाड़ा (साई)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्यालय मेहरा पिपरिया से जूनियर वर्ग में श्रृद्धा उइके, प्रगति चौधरी, मितेश खरे, सीनियर वर्ग में करिश्मा और रजनी उइके समेत चार छात्राओं एवं एक छात्र का चयन संभाग की टीम के लिए हुआ है। स्कूल में खेल प्रशिक्षक भी पदस्थ नहीं है।
गत दिवस उक्त चयनित विद्यार्थी जबलपुर में संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने निकले। विद्यालय के एएल उईके उच्च माध्यमिक शिक्षक भूगोल के परिश्रम के फलस्वरूप विद्यार्थी संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित होते हैं।
विगत सत्रों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहरा पिपरिया की टीम ने लगातार दो वर्षों से विधानसभा केवलारी के अंतर्गत धनौरा एवं छपारा में आयोजित विधायक कप प्रतियोगिताओं में द्वितीय एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में खेल प्रशिक्षक भी पदस्थ नहीं है। इसके बाद भी छात्राओं की खेल में रूचि के चलते खिलाड़ी छात्राओं ने गांव व स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।