रजवाड़ा में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कल

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। स्थानीय रजवाड़ा लॉन में शनिवार को एक विशाल निःशुल्क मोतिया बिन्द ओपरेशन तथा नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित होने वाले इस शिविर के संयोजक मनीष अग्रवाल (रजवाड़ा) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर मे जबलपुर के प्रख्यात देवाजी नेत्रालाय के प्रमुख डॉक्टर पवन स्थापक के नेतृत्व मे चिकित्सकों का एक दल नेत्ररोगियों की जॉच के साथ ही मोतिया बिन्द ऑपरेशन करेगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सेवा सप्ताह के प्रभारी संतोष अग्रवाल ने बताया कि इस नेत्र शिविर का शुभारंभ सासंद डॉ. ढाल सिंह बिसेन द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी, पूर्व सासंद श्रीमति नीता पटेरिया, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, सिवनी विधायक दिनेश राय, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना बिसेन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति आरती शुक्ला, गजानंद पंचेश्वर, सिवनी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नितेन्द्र गुडडू बघेल सहित भाजपा के वरिष्ठ जन उपस्थित रहेंगे। सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित इस शिविर मे भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष किशोर सोनी द्वारा फल वितरण कार्यक्रम भी रखा गया है।

भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर जिला भाजपा के साथ ही इस कार्यक्रम के संयोजक मनीष अग्रवाल, सेवा सप्ताह प्रभारी संतोष अग्रवाल सहित सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्त्ताओं से अपील की गयी है कि वे अपने अपने क्षेत्र के नेत्र रोगियों को इस निःशुल्क नेत्र शिविर की जानकारी देने के साथ ही उन्हे इस नेत्र शिविर तक पहुँचाने मे अपनी हर संभव सहायता प्रदाय करें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.