सिवनी के ख्यातिलब्ध चिकित्सक भी रहेंगे शिविर में उपस्थित
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सिवनी के बारापत्थर क्षेत्र में बाहुबली चौक पर स्थित श्रीमंत सेठ शिखरचंद नेमीचंद स्मृति धर्मशाला प्रांगण में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार 14 अप्रैल को प्रातःकाल 09 बजे से शाम 04 बजे तक निःशुल्क किया जा रहा है।
इस शिविर का आयोजन महावीर जयंति के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए भगवान महावीर जयंति महोत्सव के संयोजक निर्मल बाझल और स्वास्थ्य शिविर के संयोजक संतोष जैन गजल ने बताया कि आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विधाओं में पारंगत विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे जो मरीजों का निःशुल्क परीक्षण करेंगे।
उन्होंने बताया कि आयोजित किये जा रहे शिविर में नागपुर से आ रहे चिकित्सकों में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुज सारडा, लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जन डॉ.दीपेन गाँधी, हड्डी रोग (ज्वॉईंट रिप्लेसमेंट सर्जन) विशेषज्ञ डॉ.आदित्य बोथरा, प्लास्टिक एवं रिकन्सट्रेक्टिव सर्जरी डॉ.अनूप सारडा, अस्थमा एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ.पुनीत झवर, नाक – कान – गला विशेषज्ञ डॉ.वैभव लहाने, एम.डी. मेडिसिन – कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ.मनीष मुल्तानी, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.कुणाल मेश्राम, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रीतम चांडक एवं अति दक्षता विभाग विशेषज्ञ डॉ.सारंग क्षीरसागर उपस्थित रहेंगे।
इनके साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञों में डॉ.श्रीमति सुनन्दा चौधरी, डॉ.श्रीमति विद्या जठार, डॉ.श्रीमति नीता जैन, डॉ.श्रीमति सोनल त्रिवेदी एवं डॉ.श्रीमति मृणालिनी जठार उपस्थित रहेंगी। आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविर में डॉ.प्रफुल्ल जैन (आशीर्वाद क्लीनिक), जनरल फिजिशियन डॉ.सलिल त्रिवेदी, डॉ.सौरभ जठार एवं डॉ.दीपक अग्निहोत्री के साथ ही साथ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.अखिलेश बक्शी भी उपलब्ध रहेंगे जो मरीजों की जाँच करेंगे।
रविवार 14 अप्रैल को आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों से परामर्श लेने के लिये आधार कार्ड के साथ पंजीयन कराना आवश्यक होगा। पंजीयन के लिये सिवनी स्थित शुक्रवारी क्षेत्र में आशीर्वाद मेडिकल स्टोर्स, बुधवारी में राजेन्द्र मेडिकल स्टोर्स, संजय मेडिकल स्टोर्स, बस स्टैण्ड में शारदा मेडिकल स्टोर्स, हीरा मेडिकल स्टोर्स, बारापत्थर में अग्रवाल मेडिकल स्टोर्स, लाईफ मेडिकल स्टोर्स, जठार अस्पताल स्थित श्री मेडिकोज, छिंदवाड़ा चौक में गायत्री मेडिकल स्टोर्स या गणेश चौक में संजीवनी मेडिकल स्टोर्स में संपर्क किया जा सकता है।
महावीर जयंति महोत्सव के संयोजक निर्मल बाझल और स्वास्थ्य शिविर के संयोजक संतोष जैन गजल ने बताया कि उक्त शिविर का आयोजन श्रीमंत सेठ गोपाल साव पूरन साव दिगम्बर जैन पारमार्थिक ट्रस्ट सिवनी के द्वारा स्व.श्रीमंत सेठ प्रीतम चंदजी एवं स्व.श्रीमति चन्द्रकांता देवी की पुण्य स्मृति में करवाया जा रहा है। आयोजकों ने समस्त क्षेत्र वासियों से इस शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।