(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। लोकसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये तरह – तरह से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत फ्री चर्च में मतदान की शपथ दिलायी गयी।
जनपद शिक्षा केन्द्र छपारा टीम द्वारा रविवार 21 अप्रैल को फ्री चर्च छपारा में उपस्थित होकर मसीही समुदाय के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु शपथ दिलायी गयी एवं यह भी कहा गया कि अपने आसपास, परिचितों को भी प्रेरित कर इस महापर्व मंे अपने मत का पूर्ण रूप से उपयोग करें। इस दौरान मतदान के लिये आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी गयी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.