काली मंदिर में देवीजागरण आज

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कटंगी रोड पर बायपास स्थित सिद्ध तांत्रिक माता महाकाली मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। काली मंदिर के पुजारी आचार्य दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि मंदिर परिसर में शुक्रवार 12 अप्रैल को सप्तमीं तिथि के अवसर पर रात्रि 08 बजे से देवी जागरण का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम में देवी गीत गायक अशोक अकेला द्वारा देवी गीतों व जसों की प्रस्तुती दी जायेगी। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में देवी जागरण में पहुँचने की अपील की है।