अपशब्द का उपयोग करने वाले गोहना सचिव निलंबित

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जनपद पंचायत छपारा की समीक्षा बैठक में अपशब्दों का उपयोग करने वाले ग्राम पंचायत गोहना सचिव को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्यवाही जिला पंचायत सीईओ मंजूषा राय ने जनपद पंचायत छपारा सीईओ के प्रतिवेदन पर की है।

प्रतिवेदन में बताया गया था कि 22 फरवरी को जनपद पंचायत छपारा के सभागृह में सेक्टर बकौड़ा सिवनी व सादक सिवनी सेक्टर की आवास, मनरेगा, एसबीएम एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक रखी गयी थी। इसमें गोहना सचिव गणेश परते ने अपशब्दों का प्रयोग किया था।

इसके साथ ही परते के कार्यक्षेत्र में विगत पूरे वर्ष की प्रगति 58 प्रतिशत सबसे न्यूनतम पायी गयी है। इसके अलावा वे ग्राम पंचायत मुख्यालय में निवास नहीं करते हैं तथा समीक्षा बैठक में भी हमेशा देर से उपस्थित होते हैं। बैठक में उपस्थित सभी सेक्टर प्रभारियों के समक्ष उक्त घटना का पंचनामा तैयार किया गया व पढ़कर सुनाया गया। इस मामले में जिला पंचायत सीईओ ने गणेश परते को तत्काल प्रभाव से सचिव पद से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में परते का मुख्यालय जनपद पंचायत छपारा निर्धारित किया गया है।