(ब्यूरो कार्यालय)
लखनादौन (साई)। देश को आज़ाद हुए सात दशक बीतने के बाद भी आदिवासी बाहुल्य लखनादौन जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले गोसाईं खमरिया ग्राम में पानी की किल्लत दूर नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि गर्मी के मौसम में जल स्त्रोत सूखने के साथ ही ग्रामीण, कीचड़ युक्त दूषित पानी पीने को मजबूर हो रहे है,। बार – बार ध्यानाकर्षण के बाद भी स्थिति में सुधार न होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश पनपता दिख रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि लाखों रूपये खर्च करके यहाँ पानी की पाईप लाईन डलवायी गयी है किन्तु इसे चालू नहीं कराये जाने के कारण पानी का संकट आ खड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि जिम्मेदार अधिकारी सदा ही जल्द ही पाईप लाईन (नल जल योजना) को चालू करने की दुहाई देते नजर आते हैं।
एमपीईबी की लेट लतीफी के चक्कर में देरी हो गयी है, अब जल्द की सप्लाई चालू कर दी जायेगी.
श्री खान, उपयंत्री,
लोक स्वास्य यांत्रिकी विभाग.
पानी की सप्लाई जल्द से जल्द आरंभ करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं.
आधार सिंह कुसराम,
सीईओ, जनपद पंचायत.
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.