कालरात्रि का भव्य श्रृंगार आज

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शारदेय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर नगर के माता महाकाली मंदिर काली चौक, माता राज राजेश्वरी मंदिर दुर्गा चौक व कटंगी रोड बायपास के समीप स्थित तांत्रिक सिद्धपीठ माता महाकाली मंदिर में कालरात्रि का भव्य श्रृंगार भारतीय मुद्रा से होगा, जो श्रद्धालुओं को बरबस ही आकर्षित करेगा।

मंदिर के पुजारी आचार्य दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि शनिवार को काली मंदिर की परिक्रमा भक्तों द्वारा की जायेगी, जिसमें श्रद्धालुजन 109 परिक्रमा सहित इच्छानुसार परिक्रमा लगाकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे।