बकाया राशि जमा करें हज यात्री

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सेंट्रल इंडिया खदिमुल हुज्जाज कमेटी के अब्दुल वाहिद खान ने हज जाने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी बकाया राशि तत्काल जमा करें।

अब्दुल वाहिद खान ने बताया कि नागपुर से हज जाने वाले यात्रियों को प्रथम श्रेणी के लिये 78 हजार 600 रूपये, कुर्बानी के लिये 09 हजार 150 रूपये इस तरह कुल 87 हजार 750 रूपये एवं अजीजिया श्रेणी में 41 हजार 550 रूपये कुर्बानी के लिये 09 हजार 150 रूपये इस तरह कुल 50 हजार 750 रूपये की राशि 20 जून तक नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा करवाना है।

उन्होंने बताया कि नागपुर से हज यात्रियों का अगला जत्था 25 से 31 जुलाई तक मक्का के लिये रवाना होगा।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.