हज प्रशिक्षण संपन्न

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सेन्ट्रल इंडिया खादिम उल हुज्जाज कमेटी सिवनी के तत्वावधान में एक रोजा हज प्रशिक्षण कैंप का रॉयल लॉन ज्यारत नाका के पास जबलपुर रोड में संपन्न हुआ। सिवनी जिले से ही नही बल्कि मण्डला, बालाघाट, एवं छिंदवाडा से आये आजमीने हज को सफलता पूर्वक हज प्रशिक्षण दिया गया।

राज्य हज कमेटी के सदस्य मोहम्मद असलम खान की विशिष्ट उपस्थिति में एवं कमेटी के अध्यक्ष अल्हाज मो.नजीर खान एवं अल्हाज अब्दुल सत्तार खान की सदारत में उपस्थित जन समूह की उपस्थिति में मौलाना इमामुद्दीन ने तिलावते कुरआने पाक से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मास्टर हज टेनर हाजी मोहम्मद साबिर खान ने नातिए पाक का नजराना पेश किया। तत्पश्चात उन्होंने संक्षिप्त में उपस्थित आजमीने हज को बताया कि यह सफर लगभग 40 दिन का होगा। इसमें प्रत्येक हाजी को तमाम जानकारियों यहाँ से सीखकर जाना होगा और समय पर आपको जानकारियां प्रदान की जाती रहेंगी।

प्रत्येक आजमीने हज को यात्रा के पूर्व 03 प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है एवं हज यात्रा से पूर्व खसरे का टीका और पोलियो ड्रॉप पीना भी आवश्यक है। तत्पश्चात मौलाना हाफिज मोहम्मद एहसान खान ने भी हज के मौजू पर अपना विस्तार पूर्वक बयान रखा और उन्होंने भी हज को सीख जाने का जोर दिया।

हज ट्रेनर हाजी शोहेल बदरू सलाम के द्वारा भी हज के बारे में मुख्तसर जानकारी आजमीने हज को प्रदान की गयी। मुख्य प्रशिक्षक अल्हाज अब्दुल वाहिद खान के द्वारा हज व उमरा पर विस्तार पूर्वक बयान दिया गया। कमेटी के सचिव अबरार अहमद साहब ने बताया कि हाजियों का तीसरा एवं अंतिम प्रशिक्षण रमजान बाद दिया जायेगा। इसकी सूचना अलग से प्रदान कर दी जायेगी।

इस प्रशिक्षण को संपन्न कराने में इंजीनियर सोहेल हैदरी, इंजीनियर मो.अरशद हैदरी, हाजी मोईन खान, अब्दुल नईम खान, अकबर अली, अब्दुल हमीद खान ने अपना विशेष सहयोग प्रदान कर प्रशिक्षण को सफल बनाया। राज्य हज कमेटी के सदस्य जनाब मोहम्मद असलम खान ने बताया कि राज्य हज कमेटी पूरी तरह से हाजियों की खिदमत करने के लिये वचनबद्ध है। नागपुर, भोपाल से जाने वाले हाजी जद्दा एयरपोर्ट सउदी अरब के लिये उड़ान भरेंगे। एयरपोर्ट पर उन्हें पूरी सुविधाएं एवं जानकारी प्रदान की जायेगी। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों को सेंटर इंडिया खादिम उल हुज्जाज कमेटी की ओर से बेग, दस्तार जानमाज और हज यात्रा से संबंधित पुस्तकें भेंट स्वरूप दी गयी।

सचिव अबरार अहमद साहब ने मक्का व मदीना की यात्रा के दौरान सर जमीने हिन्दुस्तान के लिये अमन शांति एवं भाई चारे के दुआ करने की अपील की है। मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन हाजी मोहम्मद साबिर एवं अबरार अहमद साहब ने किया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.