बेटा बेटी जन्म की बधाई

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। हाल ही में जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :

छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना ़क्षेत्र निवासी बबली पति मंगलदास को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। सिवनी के ग्राम बकोड़ी बण्डोल निवासी मालती पति चन्द्रिका को पुत्री रत्न, डुंगरिया कान्हीवाड़ा निवासी अनीता पति ओम प्रकाश को पुत्र रत्न, सिवनी निवासी कविता पति सुरेश को पुत्री रत्न एवं कुरई थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम दरासीकला निवासी ममता पति मोहर सिंह को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।

कुरई क्षेत्र निवासी रेशमा पति दिलशान को पुत्र रत्न, बैगा पिपरिया सिवनी निवासी ललिता बाई पति उमा शंकर को पुत्री रत्न, छपारा निवासी प्रिया पति राकेश को पुत्री रत्न, बाम्हनदेही डूण्डा सिवनी निवासी सपना पति राजेश को पुत्री रत्न, पायली लखनवाड़ा निवासी सरिता पति अशोक को पुत्री रत्न, गणेश चौक सिवनी निवासी माधुरी पति दिलीप को पुत्री रत्न एवं कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम बादलपार निवासी शशि पति देवी सिंग को को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।

ग्राम गाडरवाड़ा बण्डोल निवासी सविता पति महेन्द्र को पुत्र रत्न, बरघाट थाना क्षेत्र निवासी अनुराधा पति खेमचन्द को पुत्र रत्न, भोमा कान्हीवाड़ा निवासी संतोषी पति नरेश को पुत्र रत्न, भीमगढ़ कॉलोनी छपारा निवासी चन्द्रप्रभा को पुत्र रत्न, ग्राम सागर कुरई निवासी पूजा पति अशोक को पुत्री रत्न, छपारा के ग्राम गंगेरूआ निवासी कविता पति सुनील को पुत्री रत्न, डूण्डा सिवनी क्षेत्र के ग्राम सिमरिया निवासी शर्मिला पति दिलीप को पुत्र रत्न एवं गोपालगंज लखनवाड़ा निवासाी प्रियंका पति रघुवीर को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।