बेटा बेटी जन्म की बधाई

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। हाल ही में जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :

केवलारी क्षेत्र के ग्राम पलारी निवासी ममता पति दीपक को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। बण्डोल क्षेत्र निवासी मंगली पति सुनील को पुत्र रत्न, बरघाट के समीपस्थ ग्राम बावली निवासी ललिता पति मिथुन को पुत्री रत्न, लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढाना निवासी चंदा पति सुनील को पुत्र रत्न, ग्राम बम्होड़ी सिवनी निवासी बबीता पति कृपाल को पुत्री रत्न एवं संगई लखनवाड़ा निवासी कान्ति पति गोरेलाल को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।

मंगलीपेठ सिवनी निवासी परविता पति सुरेन्द्र को पुत्र रत्न, ग्राम मलारा केवलारी निवासी निरानू पति पंजू को पुत्र रत्न, कुरई के मोहगाँव निवासी नौशाद पति नसीम को पुत्र रत्न, रमपुरी कान्हीवाड़ा निवासी सोनम पति अज्जू को पुत्र रत्न, गंगई बण्डोल निवासी शशिप्रभा पति तीरथ को पुत्री रत्न, नयेगाँव अरी निवासी मंजू पति दिनेश को पुत्र रत्न एवं बण्डोल के समीपस्थ ग्राम भोंगाखेड़ा निवासी लीना पति अनिल को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।

 जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डूण्डा सिवनी थाना अंतर्गत जनता नगर क्षेत्र निवासी अफरीन पति अय्याज़ को पुत्र रत्न, अरी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम धपारा निवासी पूजा पति उमा शंकर को पुत्री रत्न, डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र के कबीर वार्ड सिवनी निवासी ज्योति पति अनिल को पुत्र रत्न, छपारा के समीपस्थ ग्राम दरबई निवासी ब्रजकुमारी पति अमरनरथ को पुत्र रत्न एवं अरी क्षेत्र के ग्राम अमुरला निवासी रौशनी पति गजेन्द्र को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।