(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। हाल ही में जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :
सिवनी स्थित कालीचौक निवासी सुषमा पति स्वदेश को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। ग्राम झगरा केवलारी निवासी सुनीता पति महासिंग को पुत्र रत्न, सिवनी क्षेत्र निवासी साहाना पति शरद बघेल को पुत्र रत्न, टिकारी अरी निवासी निशु पति मिथिलेश यादव को पुत्र रत्न, सहजपुरी कान्हीवाड़ा निवासी अंजली पति बंटी ठाकुर को पुत्री रत्न, जैतपुर बरघाट निवासी संगीता पति सूरज को पुत्र रत्न एवं अरी थाना क्षेत्र के ग्राम आमगाँव निवासी शकीला पति सलीम को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।
जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुझारपुर बण्डोल निवासी विनीता पति आनंद को पुत्र रत्न, आष्टा सिवनी निवासी पूनम पति मुकेश को पुत्री रत्न, मोवाड़ कान्हीवाड़ा निवासी भागेश्वरी पति राजेन्द्र को पुत्र रत्न, लोपा केवलारी निवासी सरिता पति अरविंद को पुत्र रत्न, डूण्डासिवनी के समीपस्थ ग्राम छिड़िया पलारी निवासी ज्योति पति उमाशंकर को पुत्र रत्न, सिवनी स्थित गाँधी वार्ड निवासी अमीना पति सलमान को पुत्री रत्न एवं लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम नजरगढ़ निवासी रामवती पति शिवराज को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।