बेटा बेटी जन्म की बधाई

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। हाल ही में जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :

छपारा के समीपस्थ ग्राम खटकर सागर निवासी अरूणा पति राजू को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। बण्डोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम घाट पिपरिया निवासी सकिला पति कैलाश को पुत्र रत्न एवं बण्डोल के समीपस्थ ग्राम लामटा निवासी प्रभा पति पारस को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।

बण्डोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बखारी निवासी नूरजहाँ पति शमीम को पुत्री रत्न, बण्डोल के समीपस्थ ग्राम लामटा निवासी कमला पति नारायण को पुत्री रत्न, डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम बोरदई निवासी तंजिला पति इरसाद खान को पुत्र रत्न एवं बरघाट के समीपस्थ ग्राम धारना निवासी उर्मिला पति त्रिलोक को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

इसी प्रकार मण्डला जिले के ग्राम पिण्डरई निवासी सोनम पति राम किशोर को पुत्री रत्न, लखनवाड़ा निवासी विनीता पति मनीष को पुत्र रत्न, खैरापलारी निवासी शमा पति साजिद को पुत्र रत्न, डूण्डा सिवनी निवासी आशा पति नीलेश को पुत्र रत्न एवं डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र के टैगोर वार्ड सिवनी निवासी जया पति प्रेमचंद को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।