(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। हाल ही में जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :
लखनादौन निवासी प्रभा पति कुमार को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोलीटोला निवासी संतोषी पति ओम कुमार को पुत्री रत्न, केवलारी डोम निवासी मालती पति हंसराम को पुत्री रत्न एवं सिवनी के भैरोगंज क्षेत्र में स्थित आर्दश कॉलोनी निवासी नेहा पति शरद को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।
डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेहरा पिपरिया संतोषी पति गजेन्द्र को पुत्री रत्न, सिवनी के समीपस्थ ग्राम गोरखपुर कला निवासी किरण पति अनिल को पुत्री रत्न, लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम मड़वा निवासी संध्या पति लोकश को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।
इसी प्रकार सिवनी स्थित शाद कॉलोनी निवासी तबस्सुम पति दुजेकर को पुत्र रत्न, छपारा स्थित संजय कॉलोनी निवासी किश्वर पति अहफाज को पुत्री रत्न, लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम खमरिया गोसाई निवासी निर्मला पति कैलाश को पुत्र रत्न, डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोकीवाड़ा निवासी बसंती पति रेखलाल को पुत्री रत्न एवं कुरई के समीपस्थ ग्राम सुड़ाझिरी निवासी सरोज पति अमर सिंह को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।