बेटा बेटी जन्म की बधाई

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में आज जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :

डूण्डा सिवनी क्षेत्र के ग्राम तिघरीपार निवासी आरती पति मंगल सिंह को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। घंसौर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेहताबाबा निवासी नितेश्वरी पति मुरारी को पुत्र रत्न, कुरई निवासी रजनी पति सोनू को पुत्र रत्न एवं केवलारी थाना क्षेत्र के ग्राम डोकररांजी निवासी सुषमा पति कैलाश को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

इसी प्रकार सिवनी स्थित अंबेडकर वार्ड निवासी सविता पति मुकेश को पुत्री रत्न, लखनादौन थाना क्षेत्र निवासी सविता पति संजय को पुत्र रत्न, सिवनी के समीपस्थ ग्राम बम्होड़ी निवासी पूजा पति उमेश को पुत्र रत्न, बण्डोल क्षेत्र के ग्राम बजरवाड़ा निवासी शोभा पति अरविंद को पुत्र रत्न एवं सिवनी स्थित संजय वार्ड निवासी साजदा पति कय्यूम खान को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।