(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में आज जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :
सिवनी के भैरोगंज क्षेत्र निवासी वर्षा पति विपिन को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। दुर्गा चौक सिवनी निवासी निकिता पति अनिकेत को पत्री रत्न, मण्डला जिला के नैनपुर निवासी राधा पति मनोज को पुत्र रत्न, छिंदवाड़ा जिला के अंतर्गत आने वाले चौरई निवासी अम्रता पति अजय को पुत्र रत्न एवं डूण्डा सिवनी क्षेत्र के ग्राम विजयपानी निवासी निराशा पति चमरू को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।
धनौरा क्षेत्र के ग्राम रावथान निवासी रईसा पति साबिद को पुत्री रत्न, सिवनी के समीपस्थ ग्राम लोपा निवासी वर्षा पति ज्ञानेश को पुत्री रत्न, बरघाट थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम खूूंट निवासी अंशिका पति हेमंत को पुत्र रत्न, पलारी निवासी मोनिका पति राम गोपाल को पुत्र रत्न एवं डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम भुरकुलखापा निवासी रामवती पति संदीप को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।