दिन में बरसी आग तो रात में भी पारा कम नहीं हुआ
(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। मार्च माह के अंतिम दो दिनों में पारा 40 के पार चला गया है। सिवनी वासियों को दिन से ज्यादा अब रात की गर्मी सता रही है। दिन भर गर्मी में तपने के बाद रात में राहत की उम्मीद कर रहे लोगों को रात में चलने वाली हवाएं गर्म झोंकों की तरह लगती हैं।
दरअसल इस समय रात का पारा तेजी से रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि दिन में तापमान बढ़ ही रहा है, साथ ही रात के तापमान में भी इजाफा होने से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है और बेचैनी भी बढ़ रही है।
शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो रविवार को हल्का से नीचे आकर दिन में 40.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया। रात में तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना हुआ है। रविवार को दिन में कुछ समय के लिये बादलों के डेरे ने लोगों को राहत दी पर अपरान्ह बारह एक बजे तक लोगों का कहना था कि मौसम देखकर लग रहा है कि आसमान से आग बरस रही है।
दिन में तेज धूप, आसमान से आग बरसने का अहसास कराने लगी है, उधर रात में भी गर्मी झुलसा रही है। मौसम विभाग के साथ ही चिकित्सकों ने भी सावधानी बरतने की बातें कही हैं। ऐसे में खानपान में लापरवाही न बरतने की सलाह दी गयी है। मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस बार प्रदेश भर में गर्मी सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं।
बरतें सावधानियां : चिकित्सकों के अनुसार घर से निकलें तो कुछ खाकर और पानी पीकर ही निकलें। खाली पेट कहीं न जायें। गर्मी में ज्यादा गरिष्ठ और बासा भोजन न करें क्योंकि गर्मी में इस तरह का खाना पूरी तरह पच नहीं पाता है, ऐसे में उलटी दस्त की शिकायत हो सकती है।