सागौन के भारी भरकम लट्ठे ढुल रहे थे बाईक पर

 

(ब्यूरो कार्यालय)

केवलारी (साई)। जंगल से काटे गये सागौन के भारी भरकम लठ्ठों को बाईक के माध्यम से ढोने का काम केवलारी के काली माटी क्षेत्र में चल रहा है। सोमवार 06 मई की रात वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने कालीमाटी क्षेत्र में लट्ठों को बाईक पर ले जा रहे तस्करों को देखकर, उनके द्वारा इसकी सूचना वन अमले को दी गयी।

बताया जाता है कि मौके पर जैसे ही केवलारी वन परिक्षेत्र का अमला पहुँचा, वैसे ही सागौन तस्कर बाईक व उस पर बंधे सागौन के लट्ठों को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गये। वन अमले ने पीछा करके तस्करों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर वन अमले को चकमा देने में कामयाब हो गये। मौके से वन अमले ने दो बाईक सहित उसमें बंधे सागौन के दो लट्ठों को जप्त किया है।

केवलारी रेंजर बी.एल. पाल ने बताया कि फरार बाईक सवारों की खोजबीन की जा रही है। वन विभाग ने सागौन के लट्ठों को जप्त कर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम सन 1927 के अंतर्गत धारा 26(1) व मध्य प्रदेश अभिवहन वन उपज 2000 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जाँच में लिया है। उक्त कार्यवाही में डिप्टी रेंजर इंद्रजीत परते, बीट गार्ड अखिलेश सरोते, राम सजीवन बेगा, प्रसन्न कुमार भारती, डिप्टी रेंजर केवलारी व छींदा के सुरक्षा श्रमिकों का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.