हिंगलाज सेना ने किया जगतगुरू का अभिनंदन

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भगवान शिव की नगरी कही जाने वाली नगरी सिवनी में इन दिनों भीषण गर्मी के बावजूद भी उत्सव का माहौल बना हुआ है। यह इसलिये है क्योंकि जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज इन दिनों सिवनी प्रवास पर हैं।

मातृधाम के समीप करहैया ग्राम में राष्ट्रीय हिंगलाज सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीमणि दीदी के मुखारविंद से श्रीराम कथा की धर्म की गंगा बह रही थी। शनिवार 18 मई को जगतगुरु शंकराचार्य महाराज का आगमन हुआ। सिवनी जिले में हिंगलाज सेना के लिये यह ऐतिहासिक आयोजन था जब हिंगलाज सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताआंे द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपास्थिति में हिंगलाज सेना के संस्थापक जगतगुरु शंकरचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का अभूतपूर्व अभिनंदन किया गया।

मातृधाम मंदिर से राष्ट्रीय हिंगलाज सेना के सिवनी जिला मीडिया प्रभारी अश्वनी बबला मिश्रा और जिला संयोजक अभिषेक पांडे के नेत्तृत्व में सैकड़ों कार्यकर्त्ता हिंगलाज सेना के विशाल ध्वज के साथ दोपहिया वाहनों से महाराजश्री की अगवानी की जाकर जय घोष के नारों के साथ श्री राम कथा कल तक पहुँचे।

राष्ट्रीय हिंगलाज सेना के राष्ट्रीय महासचिव श्रीराम बघेल, प्रदेश संयोजक राजेन्द्र नेमा, प्रदेश संगठन मंत्री संजय तिवारी, जिला संयोजक राजूलाल पटेल, जिला मीडिया प्रभारी अश्वनी मिश्रा, जिला महिला सयोजक शिव कुमारी राउर जिला युवा अध्यक्ष बसंत बघेल, जिला युवा सयोजक अभिषेक पांडे व प्रदेश मीडिया प्रभारी पीयूष मिश्रा के नेत्तृत्व में सैकड़ो की संख्या में हिंगलाज सेना के कार्यकर्त्ता करहैया ग्राम पहुँचे जहाँ कार्यकर्त्ताओं द्वारा जगतगुरू की अगवानी व अभिनंदन किया गया।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.