सिर पर पत्थर पटककर किया घायल

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। किसी बात पर विवाद होने पर एक युवक ने दूसरे पर हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक घायल हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरई थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम दरगड़ा निवासी इंद्र कुमार (22) पिता जगदीश वर्मा का विवाद किसी बात को लेकर उनके रिश्तेदार राजू परधान से हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक जा पहुँची। इसी दौरान राजू ने इंद्र कुमार को पत्थर मारकर घायल कर दिया। घायल इंद्र कुमार को जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।