(आगा खान)
कान्हीवाड़ा (साई)। कान्हीवाड़ा से बरघाट मार्ग के धर्रे उड़ने के कारण बारिश के दिनों में इस सड़क पर से आवागमन प्रभावित हो रहा है।
कई सालों से इस मार्ग पर बस चलाने वाले चालक रहीम ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के निकलने के दौरान इस सड़क पर मुरम आदि डालकर इसे दुरूस्त किया गया था। इसके बाद से इस सड़क की ओर ध्यान देना किसी के द्वारा मुनासिब नहीं समझा गया है।
उनका कहना था कि कभी यह डामर की पक्की सड़क हुआ करती थी जो देखरेख के अभाव में अब कच्ची सड़क से भी बदतर स्थिति में पहुँच चुकी है। यहाँ सड़क पर बड़े – बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिनमें सदा ही पानी भरा रहता है।
ग्रामीणों के अनुसार जिस कंपनी को इस सड़क की मरम्मत का काम दिया गया था, वह कंपनी आधा काम करके ही चंपत हो गयी है। लोगों ने इस सड़क के मामले में प्रशासन के ध्यानाकर्षण की जनापेक्षा व्यक्त की है।