बारिश के पानी में डूब रही नींव और निर्माण!
(ब्यूरो कार्यालय)
केवलारी (साई)। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के नियम कायदों को धता बताते हुए केवलारी में सागर नदी के किनारे एक कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है। बारिश में इस कॉम्प्लेक्स की नींव और काफी हिस्सा पानी में डूब चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलारी शहर के पास से होकर गुजरने वाली सागर नदी के तट पर किसी व्यक्ति के द्वारा कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है। यह निर्माण नदी से महज तीस से चालीस फीट की दूरी पर करवाया जा रहा है। बारिश के दिनों में जब भी ज्यादा पानी गिरता है तब यहाँ पानी भर जाता है।
लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय हरित अभिकरण के नियम कायदों को धता बताते हुए इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है, जबकि जल स्त्रोतों, नदी, नालों से कम से कम पाँच सौ फीट के दायरे में इस तरह का कोई निर्माण नहीं करवाया जा सकता है। इसके बाद भी इसका निर्माण बेखौफ जारी है।
जानकारों की मानें तो राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण अधिनियम 2010 के नियमों के खिलाफ बन रहे इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिये सक्षम अधिकारियों के द्वारा अनुमति किस आधार पर दी गयी है यह बात भी शोध का ही विषय है। इस कॉम्प्लेक्स के बनने के बाद आने वाले सालों में कम से कम बारिश के चार माहों में तो सागर नदी के प्रवाह पर इसका असर पड़े बिना नहीं रहेगा।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बारिश के दौरान इस कॉम्प्लेक्स के लिये बुलवायी गयी निर्माण सामग्री भी जलमग्न स्थिति में पड़ी दिखायी दे रही है। केवलारी प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा बारिश के मौसम में नदी नालों, पुल पुलियों का निरीक्षण किया जा रहा है पर पुल के पास महीनों से हो रहे इस निर्माण पर किसी की नज़र न जाना आश्चर्य का ही विषय है।