भारी मात्रा में जप्त की गयी अवैध शराब

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग का अमला ग्रामीण क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही कर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में जुटा हुआ नजर आ रहा है।

जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच व आबकारी अधिकारी भीमराव वैध के निर्देशन में आबकारी अमले ने गत दिवस 05 गाँवों में छापामार कार्यवाही कर पान दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों में विक्रय के लिये रखी गयी शराब की बोतलों को बड़ी मात्रा में जप्त किया है। अमले ने विजयपानी गाँव निवासी चर्तुभुज गौंड से 36 पाव देशी शराब, 26 बीयर की बोतलें, दिनेश चक्रवर्ती से 43 पाव विदेशी मसाला एवं 08 बीयर की बोतलंे जप्त की हैं।

इसी तरह महिला माया बाई के कब्जे से अमले ने 88 पाव देशी शराब की बोतलें जप्त करने में सफलता हासिल की है। इनके अलावा संतोष से 148 पाव देशी, कुँवर धुर्वे से 16 पाव देशी शराब जप्त की गयी है। आबकारी अमले ने कुल 79 पाव विदेशी, 34 बोतल बीयर, 252 पाव देशी शराब जप्त कर 05 प्रकरण दर्ज किये हैं।

आबकारी विभाग ने विजयपानी, बेलपेठ, छिंग्दवार, रनबेली व पिपरिया गाँव में कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में दक्षिण वृत्त के सहायक आबकारी अधिकारी विजय सेन, उप निरीक्षक सेवकराम झारिया, व्यास नारायण शर्मा, आनंद मरावी, धर्मेन्द्र यादव व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.