(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी में बाईक सवार एक शख्स अपने वाहन सहित नीचे गिरकर घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुँचाया गया है।
दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी के ललमटिया क्षेत्र निवासी शरद (50) पिता रमेश जब मोटर साईकिल पर सवार होकर जा रहे थे तभी अचानक वाहन अनियंत्रित हो जाने के कारण वे बाईक सहित नीचे जा गिरे। इस दुर्घटना में घायल हुए शरद को जिला चिकित्सालय में भर्त्ती करवा दिया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।