(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। श्री गुरू ग्रंथ साहिब के गुरूद्वारा अलोनिया में गुरूनानक देव अंर्तराष्ट्रीय नगर कीर्तन के 550वें जन्मोत्सव पर ननकाण साहिब (पाकिस्तान) से नगर कीर्तन पर पूरे भारत का भ्रमण करते हुए गुरूद्वारा अलोनिया में पहुँचे।
इनका दर्शन आयोजन गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी सदस्य मनजीत सिंह, जोगा सिंह, गुरूदर्शन सिंह, मनिदर सिंह, सोनू गिल, स्टाफ धर्मसिंघ हर्षिता, संजय, करमवीर, विजय पाल, गुरूदीप, सोसा एवं राजाराम बंजारा के सहयोग से संपन्न हुआ।