(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। दो मोबाईल चुराने वाला और उससे मोबाईल खरीदने वाले दो शख्स अभी जेल की हवा खा रहे हैं। मामला घंसौर थाना क्षेत्र का है।
घंसौर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़ोदामाल निवासी विनोद नेमा के घर बीती दो सितंबर की रात में दो मोबाईल चार्जिंग में लगे हुए थे। इन दोनों ही मोबाईल को किसी के द्वारा चुरा लिया गया जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी गयी। जाँच के दौरान थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने शक के आधार पर तीन युवकों से पूछताछ प्रारंभ की।
बताया जाता है कि पुलिस की पूछताछ के आगे देवशंकर (22) पिता दुमारी बैगा टूट गया और उसने दोनों मोबाईल की चोरी करना स्वीकार कर लिया। देवशंकर ने बताया कि उसने चुराये गये मोबाईल को गाँव के ही रामकुमार (26) पिता संतलाल सिरोठिया और रामू (35) पिता शिवनंदन को बेच दिया है।
इसके बाद पुलिस ने रामकुमार और संतलाल को भी गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर दिया। न्यायालय से तीनों आरोपी विनोद नेमा, रामकुमार और रामू को जेल भेज दिया गया है।