जामा मस्ज़िद बैतूल माल कमेटी ने निर्धन छात्राओं की फीस के 14 हजार का किया भुगतान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। यदि लोग शिक्षित होंगे तो उनकी सफलता का रास्ता खुलेगा, शिक्षा हर किसी के लिये आवश्यक है इसलिये शिक्षा के रास्ते पर गरीबी और मजबूरी अड़ंगा नहीं बनना चाहिये। इसे देखते हुए जामा मस्जिद बैतूल माल कमेटी ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए उर्दू स्कूल की ऐसी छात्राओं की फीस का भुगतान किया जिनके पास फीस देने के लिये राशि नहीं थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल माल जामा मस्जिद कमेटी को जानकारी मिली कि शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में कक्षा नवमीं से बाहरवीं तक की कुछ निर्धन छात्राएं पढ़तीं हैं जिनके पास स्कूल फीस जमा करने के लिये भी पैसे नहीं हैं। इसके बाद मौलाना इकबाल फैजी के नेत्तृत्व में बैतूल माल कमेटी ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया और ऐसी निर्धन छात्राओं की जानकारी जुटाई जो फीस देने में असमर्थ हैं लेकिन शिक्षा प्राप्त करना चाहतीं हैं।

बताया जाता है कि बैतूल माल कमेटी ने समस्त छात्राओं की फीस लगभग 14 हजार रूपये स्कूल प्रबंधन को सौंपी ताकि छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। बैतूल माल कमेटी के द्वारा उठाये गये उक्त कदम की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।