(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। नशे की हालत में बाईक चला रहे एक युवक ने दो अन्य बाईक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीनों बाईक पर सवार एक महिला सहित कुल पाँच लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छपारा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिलकटा निवासी झलकन (52) पिता भोजराम चंद्रवंशी और उनकी धर्म पत्नि श्रीमती कल्लो बाई जब बाईक क्रमाँक एमपी 22 सी 8025 पर सवार होकर शनिवार 16 मार्च को अपने घर लौट रहे थे तभी बाईक क्रमाँक एमपी 22 एमई 2725 के चालक ग्राम अलोनिया निवासी प्रीतम (34) पिता मनीराम यादव ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दौरान प्रीतम के साथ उन्हीं के गाँव के निवासी शमीलाल (55) पिता छोटूलाल पाटिल भी बाईक पर सवार थे।
बताया जाता है कि जिस समय यह दुर्घटना कारित हुई उस दौरान बाईक चला रहे प्रीतम नशे में धुत्त थे। इसी दौरान प्रीतम ने एक अन्य बाईक क्रमाँक एमपी 22 एमसी 2803 को भी टक्कर मार दी जिस पर भीमगढ़ निवासी इरफान (32) पिता शेख मुबीन सवार थे।
शाम लगभग सात बजे हुए इस सड़क हादसे के कारण तीनों बाईक पर सवार झलकन, श्रीमती कल्लो बाई, शमीलाल, प्रीतम और इरफान घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय सिवनी पहुँचाया गया है। इस दुर्घटना की शिकायत घायल झलकन के भाई किशोर कुमार के द्वारा पुलिस में कर दी गयी है।