बारिश से ढह गया कच्चा मकान

 

 

बंडोल (साई)। समीपस्थ ग्राम पंचायत पौंड़ी के खमरिया गाँव व बण्डोल में तेज बारिश से दो कच्चे मकान ढह गये हैं।

खमरिया में ढिल्ली सिंह यादव व बण्डोल में शाहिदा खान का मकान 07 एवं 08 सितंबर को हुई बारिश के बाद धराशायी हो गया। इससे दोनों परिवारों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है, वहीं परिवार के पास सिर छुपाने के लिये कोई स्थान नहीं बचा है। क्षेत्र के ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष हरि जायसवाल सहित परिवारों ने प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का उचित मुआवजा दिलाने की माँग जिला कलेक्टर से की है।