(ब्यूरो कार्यालय)
कुरई (साई)। होली पर्व को देखते हुए गत दिवस कुरई थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बीती शाम एसपी ललित शाक्यवार ने गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में बैठक कर पर्व के दौरान आपसी भाईचारा बनाये रखने की बात कही। शांति समिति की बैठक में होली पर्व को ध्यान में रखते हुए जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी संबंधितों को दिये गये।
बैठक में बताया गया कि बिजली लाईनों के नीचे होली का दहन न किया जाये और न ही जबरन किसी पर रंग गुलाल फेंककर उसे रंगने की कोशिश की जाये। सभी शांति पूर्वक मिलकर होली का पर्व मनायें। इस दौरान एसपी ललित शाक्यवार ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी समीक्षा की। लोगों से कहा कि बिना भय और लालच के मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें। हर व्यक्ति को अपने परिवार में बच्चों के संस्कार पर ध्यान देना चाहिये क्योंकि आने वाले समय में यही बच्चे देश का भविष्य होंगे।
बैठक में बताया गया कि पर्व के दौरान डीजे प्रतिबंधित रहेंगे। उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बैठक में कुरई थाना प्रभारी के.एस. बघेल, तहसीलदार दिलीप हनवत नायब तहसीलदार राजीव नेमा, बीएमओ अभिषेक रैकवार, जनपद अध्यक्ष शशि बाला काकोड़िया, खवासा सरपंच अनिता सिंह व गणमान्य नागरिकों में कृष्ण कुमार जायसवाल, जागेश्वर पांडे, नरसिंह दास अग्रवाल, डी.पी. सनोड़िया, दिनेश सूर्यवंशी, सगीर खान, अकरम खान, राजिक खान, अल्पेश अग्रवाल, नरेश पन्द्रे व अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.