कोटवार ने की फांसी लगाकर आत्महत्या!

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र के एक कोटवार ने फांसी लगाकर अपने जीवन की इहलीला को विराम दे दिया।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम छिंदबर्री निवासी एवं श्याम कुमार (32) पिता स्व.भागचंद उके ग्राम कोटवार हैं। बताया गया है कि श्याम कुमार ने बीती रात तालाब के समीप स्थित महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार 25 सितंबर की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची जिसके बाद शव को नीचे उतरवाकर पोस्ट मार्टम के लिये भिजवा दिया गया। पीएम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंपने के साथ ही पुलिस ने जाँच आरंभ कर दी है।