बड़ी मात्रा में पकड़ायी कच्ची शराब एवं लहान

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। छपारा पुलिस और लखनादौन के आबकारी विभाग के संयुक्त दल के द्वारा रविवार को कार्यवाही करते हुए 76 लिटर कच्ची शराब और लगभग 1425 किलो ग्राम लहान जप्त किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर के निर्देशन में लखनादौन के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव को देखते हुए ग्राम रामगढ़ के सामान्य क्षेत्रों एवं नालों में चल रही अवैध शराब की भठ्ठी पर कार्यवाही की गयी।

इस दौरान कुल 76 लिटर महुआ की कच्ची शराब एवं 1425 किलोग्राम लहान जप्त कर कार्यवाई की गयी। इसमंे आरोपी दुर्गा पिता जगरा, दरेश पिता जगरा, जुगल किशोर पिता सुमेरी पर कार्यवाई करते हुए जाँच को विवेचना में लिया गया।

इस कार्यवाही में थाना छपारा से निरीक्षक राजन उईके, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. श्रीवाती, प्रधान आरक्षक संजय ठाकुर, रविंद्र सिंह, महिला आरक्षक राम कुमारी, पुलिस लाईन के नव आरक्षक, आबकारी विभाग के उप निरीक्षक आशीष वाड़िया, आरक्षक वीरेंद्र कुमार पटेल, गोविंद प्रसाद राय, मुकेश अहिरवार शामिल रहे।