(ब्यूरो कार्यालय)
भोमा (साई)। भोमा में क्षेत्र के किसानों के लिये आयोजित लकी ड्रॉ में भाग्यशाली किसानों को ईनाम देकर पुरूस्कृत किया गया। अग्रवाल परिवार द्वारा भोमा के अग्रसेन भवन में आयोजित इस लकी ड्रॉ में लगभग सौ से ज्यादा किसानों को ईनाम वितरित किये गये।
प्रथम ईनाम खमरिया के किसान रामनंदन चंद्रवंशी को किंग साइज बेड, दूसरा ईनाम कंजई के हरि यादव को सोफा सेट और लकी ड्रॉ का तीसरा ईनाम कमकासुर के उदय भान सिंह ठाकुर को ड्रेसिंग टेबिल दी गयी।
इसके अलावा अन्य 97 किसानों को अलग – अलग ईनाम दिये गये। लगातार चौथे साल भोमा में लकी ड्रॉ किसानों के लिये आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन शिवम अग्रवाल ने किया।