चार जगहों पर अज्ञात वाहनों ने किया घायल!
(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। जिले में यातायात व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। परिवहन विभाग, यातायात पुलिस आदि की कथित अनदेखी के चलते वाहनों की झींगा मस्ती पूरी तरह हावी हो चुकी है। यदा कदा इन विभागों के द्वारा दिखावे के लिये कार्यवाही अवश्य की जाती है पर हालात देखकर इस तरह की कार्यवाहियां नाकाफी ही प्रतीत होती हैं।
जिले में यातायात अपनी अराजकता की सारी सीमाएं पार कर चुका है। संबंधित महकमे इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। आलम यह है कि जिले में ऐसे वाहनों की तादात काफी अधिक है जिनमें नंबर प्लेट ही नहीं है, यदि है भी तो उनमें इस तरह से नंबर लिखे गये हैं कि वे नंबर आसानी से पढ़ने में नहीं आते हैं लेकिन संबंधित परिवहन विभाग और यातायात पुलिस इन वाहनों पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं करती हैं।
ऐसे में हादसे के बाद नंबर न होने से आरोपी को सजा नहीं मिल पाती है। पिछले 24 घण्टों में अज्ञात वाहनों की टक्कर से कई लोग घायल हो गये जिसमें से दो लोगों को नागपुर रेफर कर दिया गया है।
पहली घटना कुरई क्षेत्र में घटित हुई। कुरई के रहने वाले राजेश (23) पिता रम्मू लाल साहू कहीं जा रहे थे तभी उन्हें बादलपार के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इसी तरह का एक अन्य मामला उगली थाना क्षेत्र में सामने आया जहाँ पौंड़ी निवासी आशीष (35) पिता अशोक को देवगाँव (पांडिया छपारा) के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनके सिर में चोट आयी है। घायल को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
एक हादसे में खैरीटेक निवासी आभूत (45) पिता तुलाराम सनोडिया सिवनी से सामान लेकर वापस अपने घर जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उन्हे गंभीर चोट आयी जिसके बाद घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल को नागपुर रैफर कर दिया गया।
इसी तरह के एक अन्य हादसे में एक मासूम भी गंभीर हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डूण्डा सिवनी के जनता नगर निवासी नवाब (12) पिता शेख नबी को घर के पास ही किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसके बाद पीड़ित को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन यहाँ पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए नागपुर रैफर कर दिया गया।