(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिलाकलेक्टर प्रवीण सिंह, जिला पंचायत सीइओ सुनील दुबे, सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम, डीइओ गोपाल सिंह बघेल, डीपीसी जगदीश इरपाचे के निर्देशन में विकासखण्ड घंसौर में सघन मॉनिटरिंग का सिलसिला लगातार जारी है।
सोमवार को जनपद शिक्षा केंद्र के बीएसी दशरथ किरयाम एवं भुअन लाल मेश्राम द्वारा जन शिक्षा केंद्र केदारपुर के विभिन्न माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शालाओं का सघन निरीक्षण किया गया। बीएसी द्वारा शालाओं में शौचालय शाला भवन प्रांगण मध्यान्ह भोजन कक्ष में स्वच्छता एवं दक्षता उन्नयन में की जा रही गतिविधियां एवं रिकॉर्ड वर्क की गहन जांच की गयी बीएसी करयाम ने बताया कि कई संस्थाओं में कार्य संतोषप्रद भी मिला। वहीं कुछ संस्थाओं में शिक्षक अनुपस्थित पाए गये।
प्राथमिक शाला बरेली में शिक्षक बसंतलाल धुर्वे 11.30 बजे तक संस्था में अनुपस्थित पाए गये। प्राथमिक शाला भूमका में डीएल मरकाम प्राथमिक शाला पाटन में लखन कुंजाम प्राथमिक शाला बम्हनी में राजाराम नरेती अनुपस्थित पाए गये। इसी प्रकार जन शिक्षा केंद्र बरेला के सीएसी डोमारीलाल के द्वारा शालाओं का सघन निरीक्षण किया गया जिसमें प्राथमिक शाला बगदरी में पदस्थ शिक्षक दशरथ डेहरिया चार सितंबर से 14 सितंबर तक बिना किसी सूचना के शाला से अनुपस्थित पाए गये माध्यमिक शाला राजगढ़ी के शिक्षक प्रदीप गोशी 11 से 16 तक अनुपस्थित पाए गये।
जनशिक्षक द्वारा अवलोकन लिखकर प्रतिवेदन बीआरसी कार्यालय में जमा कर दिया गया है। बीआरसीसी मनीष मिश्रा ने बताया कि जनपद शिक्षा केंद्र की मॉनिटरिंग टीम निरंतर शासन के निर्देशानुसार स्कूलों में अकादमिक एवं प्रशासनिक जांच कर रहे हैं। लापरवाह शिक्षकों पर निश्चित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।