छोटे भाई को मारी गोली, मौत!

 

 

(जाहिद शेख)

कुरई (साई)। कुरई थानांतर्गत आने वाले आमटपानी ग्राम में शुक्रवार 31 मई की सुबह मझले भाई ने अपने ही छोटे की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों में रेत उठाने को लेकर कहासुनी हुई और मामला हत्या तक पहुँच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम कराया और फिर उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर, उसकी तलाश आरंभ कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि आमटपानी निवासी प्रमोद रघुवंशी (38) पिता सीताराम रघुवंशी के घर के सामने उनके बड़े (मूलतः मंझले) भाई कुमोद सिंह रघुवंशी की रेत पड़ी हुई थी। प्रमोद अपने घर में कुछ निर्माण कार्य करवाना चाह रहे थे। इसलिये उनके द्वारा अपने भाई कुमोद को कई बार रेत हटाने के लिये उनके द्वारा कहा जा चुका था।

सूत्रों का कहना था कि शुक्रवार को सुबह तक जब रेत नहीं हटाई गयी तो प्रमोद के द्वारा खुद ही रेत हटाना आरंभ कर दिया गया। इस बात पर दोनों भाई के बीच वाद विवाद होने लगा। वाद विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गयी।

सूत्रों ने बताया कि इसके उपरांत कुमोद अपने घर गया, जहाँ से वह रायफल उठाकर ले आया और प्रमोद के पास आकर उसने प्रमोद पर फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहाँ भागकर पहुँचे, इसी बीच कुमोद अपनी रायफल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। कुमोद सतना में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है और मृतक के परिजनों का कहना है कि जिस रायफल से कुमोद के द्वारा प्रमोद को गोली मारी गयी है वह अवैध है।

प्रमोद को तत्काल ही घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जिला चिकित्सालय में लगभग आठ बजकर 45 मिनिट पर प्रमोद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद प्रमोद के शव का एक्स-रे करवाने की बात सामने आयी ताकि यह पता चल सके कि उसके शरीर में गोली कहाँ फंसी है। प्रमोद के शव को एक्स-रे के लिये लगभग चार घण्टे तक जिला अस्पताल में इंतजार करना पड़ा।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.